Today Breaking News

Ghazipur: प्रशासन मस्त कूड़े से निकलता जहरीला धुआं जबरदस्त, पराली जलाने पर होगी FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां हेतिमपुर गांव के पास एनएच-24 किनारे फैले कूड़ा से निकल रहा धुआं वातावरण में जहर घोल रहा है। सरकार की ओर से पर्यावरण को प्रदूषण होने से बचाने का आह्वान किया जा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार नागरिक वातावरण को दूषित करने पर आमादा हैं। 

नगरपालिका की ओर से नगर के विभिन्न मोहल्लों से निकले कूड़ा कचरा को एनएच-24 किनारे ले जाकर गिराया जा रहा है। सड़क किनारे डंप किए गए कूड़े-कचरे में आग लगाकर छोड़ दिया गया है। इससे वातावरण तो प्रदूषित हो रहा है। कचरे से निकले धुआं से उस रास्ते से आवागमन करने वालों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इस कृत्य पर रोक लगाकर प्रदूषण रोकने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है ताकि श्वांस संबंधी बीमारियों से बचाव हो सके।

'