MLC Election २०२०: देर रात हांफते दौड़ते नामांकन करने पहुंचे ६ प्रत्याशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ खंड स्नातक और खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का गुरुवार अंतिम दिन था। नामांकन प्रक्रिया तो पांच नवम्बर से ही शुरू हो गई थी लेकिन कई प्रत्याशियों ने काफी देर कर दी। ढाई बजे के करीब एक-एक कर करीब आधा दर्जन प्रत्याशी लगभग हांफते-दौड़ते नामांकन करने पहुंचे। ठीक तीन बजे नामांकन कक्ष के दरवाजे रिटर्निंग अफसर और कमिश्नर लखनऊ रंजन कुमार ने बंद करा दिए।
इस बीच जितने प्रत्याशी भीतर आ चुके थे उनको बारी-बारी से नामांकन करने को मिला। इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे थे जो पहले नामांकन कर चुके थे लेकिन नामांकन प्रपत्र का दूसरा सेट दाखिल करने के लिए आए थे। गुरुवार को कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया। लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आठ और लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक नामांकन किया गया। एमएलसी की दो सीटों के लिए अंतिम दिन तक 38 नामांकन हुए हैं।
नामनिर्देशन पत्र लिया और कुछ देर बाद नामांकन किया
लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन की सीट के लिए दो प्रत्याशियों ने करीब 11 बजे पहुंचकर नामनिर्देशन पत्र का प्रारूप प्राप्त किया। इसके कुछ समय बाद दोनों ने नामांकन कर दिया। वहीं, अन्य सभी सदस्यों ने एक या दो दिन पहले नामनिर्देशन पत्र प्रारूप ले लिए थे। इसके बाद अधिवक्ताओं की मदद से भर कर नामांकन दाखिल किया।
लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन
सतेन्द्र कुमार पाण्डेय, निर्दलीय
चन्द्रमणि सिंह, निर्दलीय
श्रवण कुमार त्रिपाठी, निर्दलीय
सतीश कुमार, निर्दलीय
आशीष कुमार, निर्दलीय
पूनम सिंह, निर्दलीय
कांति कुमार, निर्दलीय
क्रांती सिंह, निर्दलीय
लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन
1. राकेश कुमार शुक्ला, निर्दलीय