Today Breaking News

Ghazipur: ननिहाल आई 7 वर्षीय बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में अपनी मां के साथ ननिहाल आई सात वर्षीय बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी तो पुलिस को हादसे की बाबत सूचना दी गई। माैके पर पहुंची पुलिस श्‍ाव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

गहमर कोतवाली क्षेत्र के बकैनियां गांव निवासी संजना कुमारी (7) अपनी मां के साथ ननिहाल में बारा गांव निवासी हृदय राम के यहां रहती थी। बुधवार की सुबह करीब सात बजे संजना दरवाजे के सामने शौच के लिए गई थी। फिसलने से वह पानी भरे गड्ढे में जा गिरी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर में बच्ची को नहीं देखने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान ताड़ीघाट - बारा मार्ग और घर के बीच गड्ढे में उसका शव उतराया नजर आया। ग्रामीणों के सहयोग से शव को गड्ढे से निकाला गया। वहीं घटना के बाद से ही मां अौर नाना का रो - रोकर बुरा हाल हो गया।


 
 '