हर साल मिलेंगे 80 हजार रुपये, केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर योजना के तहत दी जाने वाली स्कालरशिप फॉर हायर एजुकेशन (शी) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
यूपी बोर्ड की 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 390 या अधिक अंकों के साथ पास होने वाले मेधावी सालाना 80 हजार रुपये की इस ड्रीम स्कालरशिप के लिए वेबसाइट www.online-inspire.gov.in पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
17 से 22 साल के छात्र-छात्राएं जिन्होंने 2020 में 12वीं पास की है और नैचुरल व बेसिक साइंस के नियमित पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है, वही आवेदन कर सकते हैं।
गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस-वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले ही आवेदन के लिए अर्ह है।