ग़ाज़ीपुर में नरेश उत्तम पटेल बोले - बेरोजगारो और शिक्षको की हितैषी है समाजवादी पार्टी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में सकरा स्थित लुटावन महाविद्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में स्नातक एवं शिक्षक विधानपरिषद के चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया तथा स्नातक एवं शिक्षक विधानपरिषद के पार्टी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा एवं लाल बिहारी यादव की विजयीपुर बनाने की अपील की गयी।
बैठक आरंभ होने के पूर्व पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने भी मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस बैठक में मौजूद दोनों प्रत्याशियो आशुतोष सिन्हा एवं लाल बिहारी यादव ने सहयोग एवं समर्थन की अपील किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी ने कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि विधान परिषद की ग्यारह सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है। यह शिक्षकों और शिक्षितों का चुनाव है। शिक्षक हो चाहे शिक्षित बेरोजगार चाहे किसान,व्यापारी, अधिवक्ता,छात्र, नौजवान समाज का सभी वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान और हैरान हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में शिक्षकों और बेरोजगारों के हित में बहुत से फैसले लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने,,विधालयों को एडेड और विनियमित करने और तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति करने का काम किया तथा साथ ही साथ एक लाख बहत्तर हजार शिक्षा मित्रों की नियुक्ति करने का भी काम किया तथा बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया।
भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं ,रोजगार देने के झूठे दावे किए जा रहे हैं ,कोरोना संकट में लाक डाउन से तमाम व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई है ,रोजगार की जगह कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है ,किसान की जमीन पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों की नजर है, संसद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और चंद उद्योग पतियों के लिए कानून बन रहे हैं । देश में हताशा का दौर है ,प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है, अपराध बढ़ रहे हैं ,भाजपा सरकार अपराधियों के आगे बेदम दिख रही है ,महिलाओं- बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं, लूट ,हत्या, अपहरण की घटनाएं रोज हो रही हैं ,सत्ता संरक्षित अपराधी निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं ,भाजपा राज में युवाओं का भविष्य अंधेरे में है ,शिक्षा संस्थाएं बंद है, ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर गांव में रहने वाले छात्र छात्राओं की अनदेखी की जा रही है, गरीब बच्चों के पास न लैपटॉप है न स्मार्ट फोन.
न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने वाले युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं ,विपक्ष को बदले की भावना से फर्जी मुकदमे लगा कर परेशान किया जा रहा है ,जनता का हर वर्ग भाजपा सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है ,किसान ,श्रमिक, युवा आंदोलन की राह पर है, उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने जुल्म और ज्यादती नहीं रूकी तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आन्दोलन को और तेज करेगी। उन्होंने कहा कि जुल्म और ज्यादती के खिलाफ लड़ना हमारी फितरत है, हम गरीबों के साथ हो रहे अन्याय और जुल्म को कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकते,चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
इस बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के साथ मुख्य रूप से विधायक डॉ वीरेंद्र यादव , पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह,पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ,पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य काशी नाथ यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुदर्शन यादव , राजेश राय पप्पू,,पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव ,पूर्व विधायक विजय कुमार ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, हैदर अली टाइगर ,रामवृक्ष यादव ,पूर्व मंत्री जय किशन साहू, पूर्व मंत्री सुधीर यादव बब्बू, डॉ नन्हकू यादव,सदानंद यादव, रामवचन यादव, गोपाल यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव , चन्द्रेश्वर यादव पप्पू,कमलेश यादव भानु ,सत्या यादव ,डॉ.समीर सिंह ,जय हिंद यादव ,,राजेंद्र यादव ,हरिनारायण यादव, अशोक बिंद ,अनिल यादव ,आमिर अली, लाल जी यादव,रामवृक्ष यादव,विजय बहादुर यादव, सीताराम यादव,ओम प्रकाश यादव,सुदामा यादवअतीक अहमद राईनी, आशा यादव , आत्मा,यादव,रीना यादव ,विभा पाल, दिनेश यादव ,बृजदेव खरवार ,जगत मोहन बिंद,राजकिशोर यादव, ,प्रदीप राजभर, ,अरविंद कुमार यादव , राकेश यादव, परशुराम बिंद, कमलेश यादव,रविन्द्र यादव,, परशुराम बिंद, रिशु यादव ,नन्हे ,श्याम नारायण यादव ,पप्पू यादव,कन्हैया यादव, संग्राम बिन्द,गोपाल यादव, अनिल यादव , सदानंद कनौजिया, अमित ठाकुर,,आजाद राय ,,अशोक यादव , ,रामाशीष यादव श्याम नारायण यादव ,प्रमोद कुमार यादव, राजेश गोड़, ललन सिंह, प्रभुनाथ राम, रजनीश यादव, रजनीकांत ,ताहिर सिद्धकी आदि के अलावा बलिया जनपद के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,सनातन पांडे,विश्राम यादव, सुभाष यादव आदि नेता भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जंगीपुर विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया । बैठक के अन्त में विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार जताया ।