Ghazipur: फर्जी दिव्यांग प्रमाण से भर्ती शिक्षक बर्खास्त, होगी रिकवरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन की भर्ती में दस्तावेजी जांच में तमाम शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जा रहे हैं। जांच के दौरान मंगलवार को जिले में एक और शिक्षक को दिव्यांग की फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने पर बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षक ने फर्जी दिव्यांग की प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्ति पा ली थी।
पूर्व में भी जनपद में फर्जी डिग्री से जुड़े लगभग 12 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। इस शिक्षक को एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी किया गया था। आरोपी शिक्षक के खिलाफ जखनियां के खंड शिक्षाधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी से लिए गए वेतन की रिकवरी भी विभाग की ओर से होगी।
विकासखंड जखनियां क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला प्रथमपुर जखिनयां में सहायक शिक्षक के पद पर रविंद्र प्रताप तैनात था। शासन के निर्देश पर सभी शिक्षकों को शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड़ किया गया है। वहीं जिला स्तरीय जांच कमेटी द्वारा शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित अन्य दस्तावेजों की भी जांच कराई जा रहीं है। जांच के दौरान दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया था। जिसमें एक सप्ताह तक शिक्षक से जवाब मांगा गया था। जवाब नहीं मिलने पर शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व शिक्षक को नोटिस जारी किया गया था। जवाब नहीं मिलने पर बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं जनिखयां के बीईओ को शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। शिक्षक से वेतन की रिकवरी कराई जाएगी।