आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर चला सघन चेकिंग अभियान, त्योहर पर अलर्ट मोड में आरपीएफ व जीआरपी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. दीपावली व छठ पूजा को लेकर आदर्श रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। सुबह से ही जवान स्टेशन पर अलर्ट मोड में नजर आ रहे थे। आने-जाने वाली ट्रेनों सहित परिसर में बैठे यात्रियों की भी तलाशी ली गई।
पर्व की खुशियों में असामाजिक तत्वों की खलल रोकने के लिए शाम-सुबह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर उतरने वाले यात्रियों पर सुरक्षाकर्मियों नजर रख रहे हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में पूरे दिन जीआरपी व आरपीएफ के जवान मुस्तैद दिखे। सुबह करीब 10.15 बजे गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पर आते ही जवानों ने कोचों में घुसकर सभी यात्रियों की तलाशी ली और संदिग्धों से पूछताछ की।
इसी तरह करीब 10.30 बजे कैफियात के आने पर भी परिसर में ही सभी यात्रियों के सामानों की आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने चेकिंग की। मुख्य यात्री हाल, प्लेटफार्म, पार्सल व टिकट काउंटर, वाहन स्टैंड समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों को चेक किया गया। आरपीएफ प्रभारी रमेश चंद्र मीना, जीआरपी प्रभारी श्यामदेव, एसआइ शिवकुमार यादव, परमात्मा यादव, विजय श्रीवास्तव आदि रहे।