Today Breaking News

नारी गरिमा के प्रतिकूल आचरण किसी के भी पतन का मुख्य कारण- CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उनको नमन करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगोष्ठी में वेबिनार के माध्यम से प्रतिभाग किया। अपने सरकारी आवास से संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने महारानी लक्ष्मीबाई को भारत की नारी शक्ति के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक बताया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महारानी ने देश की गुलामी के दौर में अपने पराक्रम को विदेशी हुकूमत के सामने जिस रूप में प्रस्तुत किया है, वह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। यह तो हमारे उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि 192वें वर्ष पहले महारानी लक्ष्मी का जन्म यहीं काशी में हुआ था। उन्होंने कहा कि वीरांगना झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई के 192वें जन्मदिवस पर मैं उनके देश और धर्म के लिए त्याग और बलिदान के लिए उन्हेंं कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विदेशी हुकूमत से मातृभूमि की रक्षा करना और उसकी स्वतंत्रता को हर हाल में बरकरार रखना, यही महारानी लक्ष्मीबाई जी का संकल्प था, जिसके लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी समाज नारी गरिमा के प्रतिकूल आचरण कर कभी गौरव की अनुभूति नहीं कर सकता है और न ही आगे बढ़ सकता है। नारी की गरिमा के प्रतिकूल हर कदम उसके पतन का बड़ा कारण बनता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमने बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रारंभ किया है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार अपने देश के वीर और वीरांगनाओं को नमन करते हुए अनेक कार्यक्रम संचालित कर रही है। बालिकाओं के अद्भुत साहस का कार्य करने पर शासन स्तर पर महारानी लक्ष्मीबाई जी के नाम पर विशेष सम्मान का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार उत्कृष्ट बालिका खिलाड़ियों को लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करती है। जिससे कि वह समाज, प्रदेश तथा देश में मिसाल बनें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए हर बालिका वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतीक है और उसके प्रति वही सम्मान का भाव व्यक्त हो, इसे ध्यान में रखकर सरकार ने विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ किया है। वर्ष 2017 में प्रदेश में सरकार बनने के बाद स्नातक तक बालिकाओं की मुफ्त शिक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारी सरकार के कार्यकाल में एक वर्ष में एक लाख से अधिक बलिकाओं का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और नारी गरिमा की रक्षा के लिए 'स्वस्थ भारत मिशन' के माध्यम से देश में 10 करोड़ गरीबों को शौचालय उपलब्ध करवाया गया। यह सिर्फ स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम नहीं था, बल्कि देश तथा प्रदेश में नारी गरिमा का भी प्रतीक बना है।

'