Today Breaking News

ट्रेन यात्रियों का रेलवे का एक और तोहफा, उप्र-बिहार के लोगों को होगा लाभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली। इस महीने पड़ने वाले दीपावली और छठ त्योहार के लिए नई दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन जारी है। इस बीच भारतीय रेलवे ने छठ और दीपावली के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ की संभावना के मद्देनजर एक दिन के लिए विशेष ट्रेन (दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशन ट्रेन) चलाने का भी फैसला लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन यानी हर शुक्रवार को चलेगी। दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल नाम की यह विशेष ट्रेन दिल्ली से चल कर बिहार के दरभंगा तक जाएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार, पश्चिमी बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोग रहते है। ऐसे में इन त्योहारों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को चलाने का फैसला किया है।

रेलवे ने की त्‍योहारी भीड़ संभालने की तैयारी

वहीं, दिवाली और छठ पूजा की भीड़ संभालने को भारतीय रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे स्टेशनों पर बने प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ नहीं हो, इसके लिए नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाने की तैयारी तेज कर दी है। 


दिल्ली से इन ट्रेनों का संचालन

दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशन ट्रेन शुक्रवार को दिल्ली से चलेगी और अगले दिन 7 नवंबर को दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन सिर्फ एक दिन चलेगी। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली- दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 6 नवंबर को शाम को 8ः30 बजे खुलेगी। दिल्ली से रवाना होने के बाद यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी होते हुए जाएगी। फिर अगले दिन यानी 7 नवंबर को शाम को 6ः15 बजे दरभंगा पहुंचेगी।


दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशन ट्रेन मिलेगी ये सुविधा

दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशन ट्रेन रेलवे दो एसी थ्री टियर, एक एसी टू टियर, एक एसी फर्स्ट कम एसी टू टियर, 13 स्लीपर व दो सामान्य कोचों की सुविधा मुहैया करा रहा है। इसी के साथ इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए आरक्षण कराना जरूरी है।

'