त्योहारों में राहत दे रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनें, इस रूट पर दो और ट्रेनों को मंजूरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. दीपावली और छठ पर्व के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते दो और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार एक ट्रेन कटिहार और आनंदविहार के बीच 10 से 23 नवंबर तक तथा दूसरी सहरसा और आनंदविहार के बीच 8 से 23 नवंबर तक चलाई जाएगी। सभी कोच आरक्षित होंगे।
यात्रियों को मिलेगी राहत
10 से 23 नवंबर तक कटिहार से आनंद विहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
आठ से 23 नवंबर तक सहरसा से आनंदविहार के बीच चलेगी साप्ताहिक
अन्य पूजा स्पेशल ट्रेनें
04424 आनंदविहार टर्मिनस- कटिहार स्पेशल 10 से 22 नवंबर तक रोजाना दोपहर बाद 3.20 बजे रवाना होगी। कानपुर के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 6.00 बजे से छूटकर रात 7.55 बजे कटिहार पहुंचेगी।
04423 कटिहार-आनन्दविहार टर्मिनस स्पेशल 11 से 23 नवंबर तक रोजाना रात 10.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर 12.35 बजे से छूटकर रात 2.55 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
04432 आनंदविहार टर्मिनस- सहरसा स्पेशल 8 से 22 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद के रास्ते गोरखपुर से रात 12.15 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
04431 सहरसा-आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल नौ से 23 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर बाद 2.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा के रास्ते गोरखपुर से रात 12.40 बजे छूटकर दूसरे दिन दोपहर 1.45 बजे आनंविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
रेलवे स्टेशन यार्ड में पटरी से उतरी मालगाड़ी
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित पिपराइच स्टेशन यार्ड में बुधवार को शंटिंग के दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गई। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ने मालगाड़ी को पटरी पर ला दिया। ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। मालगाड़ी में स्टेशन से ही स्लीपर का लदान किया गया था। शाम 4.30 बजे के आसपास गोरखपुर रवाना होने से पहले मालगाड़ी की शंटिंग हो रही थी। इसी बीच ब्रेक यान (गार्ड यान) के चार पहिए पटरी से उतर गए। रात 8.15 बजे के आसपास पहिए पटरी पर चढ़ा दिए गए। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार कोई क्षति नहीं हुई है। 8.30 पर रेल लाइन को फिट घोषित कर दिया गया। मामले की जांच होगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।