पीएम मोदी वाराणसी को देंगे सौगात, 620 करोड़ की 37 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 620 करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएमओ ने कार्यक्रम को हरीझंडी दे दी है। वर्चुअल कार्यक्रम नौ नवम्बर को सुबह 10.30 बजे आयोजित होगा। पीएम तीन लोगों से संवाद भी करेंगे। इसमें उद्यमी, व्यापारी आदि को शामिल किया गया है। हालांकि पीएम किससे बात करेंगे, पीएमओ शनिवार को इस पर निर्णय लेगा। पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले में तैयारी तेज हो गई है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर छह स्थानों पर लाइव दिखाने की तैयारी की जा रही है। इसमें मुख्य तौर पर कमिश्नरी सभागार, सर्किट हाउस, टीएफसी बड़ालालपुर, दशाश्वमेध, शूलटंकेश्वर व बाबतपुर एयरपोर्ट को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम की अनुमति लेने को लेकर पिछले तीन दिन से प्रशासन जुटा हुआ था। मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से पूर्ण परियोजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास कराने की बात कही थी। हालांकि प्रधानमंत्री के आने की अटकले लगाई जा रही थीं लेकिन बाद में वर्चुअल कार्यक्रम तय हुआ। विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक निर्वाचन को देखते हुए लोकापर्ण व शिलान्यास से उन परियोजनाओं को हटा दिया गया है जो शैक्षिक संस्थाओं से जुटी हुई हैं।
228 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण
प्रधानमंत्री 20 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें सारनाथ स्थित पुरातात्वकि खंडहर में सात करोड़ 33 लाख की लागत से बने लाइट एंड साउंड सिस्टम, 29.63 करोड़ रुपये से रीजनल आथ्र्रोलॉजी ङ्क्षवग, 19 करोड़ रुपये के गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई से जुड़ी परियोजना, सेवापुरी ब्लाक में भिटकुरी में वृहद गौ संरक्षण केंद्र, केंद्रीय कारागार की बाउंड्री वाल, 18.46 करोड़ रुपये से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का अपग्रेडेशन, सीड स्टोर निर्माण, आइपीडीएस फेस-2 के 118.20 करोड़ रुपये के विद्युत के कार्य, 8.75 करोड़ रुपये से स्पोट््र्स स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य, पंडित दीनदयाल अस्पताल में 50 बेड महिला ङ्क्षवग निर्माण, शहर के 21 रोड जंक्शन के विकास कार्य, वाराणसी शहर में 23 करोड़ रुपये से स्मार्ट लाइङ्क्षटग कार्य, साधन सहकारी समिति कपसेठी में 100 मेट्रिक टन गोदाम निर्माण, 105 आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायतों में बने 130 गौशालाओं, सर्किट हाउस में बने निर्मित मीङ्क्षटग हाल आदि को शामिल किए गए हैं। हालांकि योजनाओं के लोकार्पण में परिवर्तन हो सकता है।
394 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
स्मार्ट सिटी परयिोजना के तहत वाडों में हो रहे कार्य, जल निगम की परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग की सड़कें, 34वीं पीएसी भूलनपुर व 36 वीं पीएसी रामनगर में बैरक का निर्माण, ङ्क्षरग रोड़ समेत अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
पीएम का वर्चुअल कार्यक्रम नौ नवंबर को तय
पीएम का वर्चुअल कार्यक्रम नौ नवंबर को तय हुआ है। परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण की सूची भी लगभग फाइनल हो चुकी है। पीएम तीन लोगों से बात करेंगे। वह कौन होगा, यह एक दो दिन में तय हो जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे की तैयारी हो रही है।-दीपक अग्रवाल , कमिश्नर