Today Breaking News

Ghazipur: मनोज सिन्हा के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का जनपद में दो दिसंबर होने वाले आगमन की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रशासन ने इंतजामों की कवायद युद्ध स्तर पर शुरु कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उनके आने-जाने वाले रास्ते को खोज-खबर लेने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर रहे है। जिन मार्गों से एलजी का काफिला गुजरना है, उनकी सेहत सुधारने का कार्य भी चल रहा है। डीएम और एसपी भी लगातार कार्यक्रम को लेकर अपडेट हैं, कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम ही प्रशासन की प्राथमिकता होगी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पैतृक गांव वाले गाजीपुर-मुहम्मदाबाद मार्ग की हालत कई स्थानों पर खराब है। छोटे-बड़े गड्ढे बन गए है। सबसे खराब हालत आलमपट्टी और कठवामोड़ पुलिस चौकी के पास है। इसकी मरम्मत कराने के लिए संबंधित विभाग द्वारा कुछ माह पहले गिट्टी तो गिराई गई थी, लेकिन निर्माण प्रारंभ नहीं कराया गया था। इसी बीच अचानक जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का जनपद में आगमन होने से संबंधित विभाग की बेचैनी बढ़ गई। एलजी को गड्ढों की वजह से हिंचकोले न खानी पड़ी, इस आशंका से विभाग ने प्राइवेट कंपनी से आनन-फानन में आलमपट्टी के पास मार्ग को समतल कराने का कार्य शुरु करा दिया। कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि मार्ग पर मौजूद छोटे-बड़े गड्ढों को भरकर उसे समतल करने का कार्य करना है। गौरतलब है कि दो दिसंबर को उपराज्यपाल वाराणसी से चलकर अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव मोहनपुरा जाएंगे।


'