कक्षा आठ की छात्रा का अपरहण कर दुष्कर्म, आरोपित को पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. करीब दो हफ्ते पहले कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी का अपरहण करके भागे शंकर को कृष्णानगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
तीन नवंबर को किया था अपहरण
इंस्पेक्टर कृष्णानगर डीके उपाध्याय ने बताया कि तीन नवंबर को शंकर किशोरी का अपरहण कर ले गया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर शंकर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। उसकी लोकेशन कई अन्य जनपदों में भी मिली थी। उसका लगातार पुलिस पीछा कर रही थी पर लोकेशन ट्रेस होते ही वह दूसरे शहर भाग जाता था। मंगलवार को बाराविरवा के पास से शंकर को पकड़ा गया। उसके पास से छात्रा को भी बरामद कर लिया गया।
छात्रा के बयान के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की भी कार्यवाही हुई
इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा ने बताया कि शंकर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उम्र की पुष्टि के लिए छात्रा के शैक्षिक दस्तावेजों को देखा गया। जिसमें छात्रा के नाबालिग होने की पुष्टि हुई। इसके बाद शंकर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की भी कार्यवाही की गई। बयान के बाद छात्रा को उसके परिवारीजनों के सिपुर्द कर दिया गया।