Today Breaking News

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को फिर देंगे सौगातें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. स्नातक और शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी चुनाव) के बाद बनारस को फिर से सौगातें मिल सकती हैं। एमएलसी चुनाव के चलते पूरी होने के बाद भी लोकार्पित नहीं हुई परियोजनाओं को 15 दिसंबर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित कर सकते हैं। पूरी हो चुकी परियोजनाओं की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय के पास है और चुनाव अधिसूचना खत्म होने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को वाराणसी में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। इस दौरान चुनाव आचार संहिता के चलते शासन ने बाकायदा चुनाव आयोग से पीएम के कार्यक्रम की सहमति ली थी।


चुनाव आयोग ने शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास की सूची से बाहर करने की सलाह दी थी। ऐसे में बीएचयू से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण नहीं कराया गया था। इसमें बीएचयू की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं पूरी होने के बाद भी आमजन के लिए शुरू नहीं हो पाई हैं। इसके अलावा दिसंबर तक वाराणसी में पूरी होने वाली परियोजनाओं की निगरानी तेज कर दी गई है।


माना जा रहा है कि चार चरणों में पूरी होने वाली फुलवरिया फोरलेन के दो चरण दिसंबर 2020 तक पूरे कर लिये जाएंगे। 15 दिसंबर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे की सुगबुगाहट होने लगी है। अगर किन्हीं कारणों से ऐसा संभव नहीं हुआ तो वर्चुअल माध्यम से परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारी रहेगी। डीएम कौशल राज शर्मा के अनुसार बीएचयू एमसीएच विंग सहित कई परियोजनाएं तैयार हैं। मगर चुनाव आचार संहिता के कारण लोकार्पित नहीं हो पाई हैं। शासन के निर्देश पर हम अपनी तैयारी करेंगे।


पूरी होने के बाद भी लोकार्पित होने से रह गई परियोजनाएं

  • सर सुंदर लाल अस्पताल का 100 बेड का एमसीएच विंग
  • बीएचयू शिक्षकों के 200 आवासीय भवन  
  • महिला पॉलीटेक्निकमें आईटी ब्लाक व अन्य भवन 
  • बीएचयू शिक्षकों के 80 आवासीय भवन
  • दिसंबर तक पूरी होने वाली परियोजनाएं
  • स्मार्ट सिटी के तहत विकसित हो रहे स्मार्ट वार्ड 
  • गोदौलिया से दशाश्वमेध तक तैयार होने वाला पावन पथ
  • जापान की सहायता से बन रहे रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर
  • पांडेयपुर स्थित 50 बेड का महिला अस्पताल


'