Today Breaking News

काशी में मोदी बोले, काश्यां हि काशते काशी, काशी सर्वप्रकाशिका, काशी से जो मांगा मिला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी काशी को छह सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। पीएम बोले शास्त्रों में कहा गया है काश्यां हि काशते काशी, काशी सर्वप्रकाशिका अर्थात काशी को काशी ही प्रकाशित करती है। इसलिए आज विकास का जो प्रकाश फैल रहा है और जो बदलाव हो रहा है, ये सब काशी और काशीवासियों के आशीर्वाद का ही परिणाम है। काशी से जो मांगा, मुझे जी भरकर मिला है। लेकिन मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा है। यहां के विकास के लिए महादेव ने आशीर्वाद दिया है। विकास की यह गंगा ऐसे ही कलकल करती रहेगी, अविरल बहती रहेगी। 

पीएम मोदी के साथ लखनऊ से कार्यक्रम में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा अनेक मंत्री और विधायक भी जुड़े रहे। पीएम मोदी ने हर हर महादेव के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने धनतेरस, दीपावली, अन्नकूट, गोवर्धनपूजा और डालाछठ की भोजपुरी में बधाई दी। कहा कि मेरी काशी की गलियां गुलजार हों और बनारसी साड़ियों की चमक और बिखरे। उन्होंने कहा कि आज जो भी काशी में हो रहा है वह काशीवासियों के कारण है। मेरा सौभाग्य है कि पवित्र नगरी में कुछ करने का मौका मिला। 


अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने काशी के तीन लोगों से संवाद किया। उन्होंने संवाद की शुरुआत बास्केटबाल खिलाड़ी पद्मश्री प्रशांति सिंह से की। प्रशांति सिगरा स्टेडियम से पीएम मोदी से जुड़ीं। पीएम मोदी ने पूछा कि कोरोना के कारण खेलकूद बंद था, अभी शुरू हुआ या नहीं। प्रशांति ने बताया कि यहां पहले खिलाड़ियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। हम लोग खाना भी सीढ़ियों पर बैठकर खाते थे। अब सुंदरीकरण के साथ ही काफी सुविधाएं बढ़ गई हैं। 


चांदपुर से उद्यमी विपिन अग्रवाल ने पीएम मोदी से बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का कायाकल्प हो रहा है। पीएम मोदी ने उद्यमी से कहा कि औद्योगिक कारखानों में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कर्मचारियों को शानदार माहौल मिले। कर्मचारी काम खत्म करने के बाद भी सोचे कि कुछ देर यहीं बैठा जाए।


अंत में पीएम में गृहिणी नीलिमा मेहता से संवाद किया। नीलिमा मेहता ने कालभैरव की गली से संवाद किया। नीलिमा के पीछे साफ सुथरी गली देखकर पीएम मोदी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने पूछा कि गली इसी तरह हमेशा साफ सुथरी रहती है या आज ऐसी है। नीलिमा ने बताया कि अब हमेशा गली इसी तरह साफ रहती है। पहले गली में सीवर ओवरफ्लो होकर बहता रहता था। बिजली के तार लटकते रहते थे। अब दोनों से निजात मिल गई है। 


इससे पहले पीएम मोदी ने जिन परियोजना का लोकार्पण किया उनमें सबसे बड़ा आईपीडीएस का दूसरा चरण है। 118 करोड़ की लागत से शहर के सात रूटों पर बिजली के तार भूमिगत हुए हैं। 33 केवी की कुल साढ़े तीन किमी व 11 केवी की 53 किमी लंबी लाइन भूमिगत हुई है। 112 किमी तक एलटी लाइन भूमिगत हुई है। 250 केवीए क्षमता के कुल 117 ट्रांसफार्मर लगेंगे।


सारनाथ में लाइट एंड साउंड का शुभारंभ हुआ। सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 7.88 करोड़ के बजट से लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की हुई है। इसमें बैकग्राउंड में आवाज अमिताभ बच्चन की है। इस शो को एक साथ दो सौ लोग देख सकते हैं।


सिगरा स्टेडियम में करीब साढ़े सात करोड़ रुपये से खेल सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। यहां अब क्रिकेट के लिए पांच पिच हो जाएंगी। साथ ही दर्शक दीर्घा में करीब 150 मीटर लंबाई में शेड बना है। पवेलियन को वातानुकूलित बनाया गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर दो एयरब्रिज और 105 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण हुआ।

'