Today Breaking News

मंडल भर की फोर्स के साथ अफसर संभालेंगे PM मोदी की सुरक्षा कमान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. देवदीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनकी सुरक्षा में मंडल के सभी जिलों के अफसरों और पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का प्रारंभिक खाका तैयार कर लिया है। सोमवार को मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने गंगा घाटों के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, राजघाट व सूजाबाद के संभावित कार्यक्रम स्थलों का सुरक्षा के लिहाज से निरीक्षण किया। एसपी सुरक्षा ने भी नाव से राजघाट से रविदास घाट तक भ्रमण कर एक-एक बिंदु पर जानकारी ली।

वहीं, देवदीपावली को भव्यतम स्वरूप देने की आयोजन समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। दशाश्मवेध घाट पर गेट निर्माण की तैयारी शुरू हो गई। लोक निर्माण विभाग ने गंगापार अवधूत राम घाट पर रैम्प का निर्माण शुरू करवा दिया है। उधर, मिर्जामुराद के खजुरी गांव में सभा स्थल पर भूमि समतलीकरण पूरे दिन युद्धस्तर पर चलता रहा। सभास्थल पर मंच के साथ तीन गेट व हेलीपैड बनाने की निर्धारित प्रक्रिया का ट्रायल भी चला। देर शाम तक टेंट हाउस के सामानों से लदी दर्जन भर डीसीएम गाड़ियों के आने का क्रम बना रहा। नेशनल हाईवे पर कर्मचारी पूरे दिन ग्रिल व लाइट को ठीक करने में लगे रहे।


भाजपा पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार महानगर पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक में जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर सभी को जोड़ने का संदेश दे रहे हैं। प्रदेश सह प्रभारी के पद पर दोबारा मनोनीत होने पर सुनील ओझा का स्वागत भी हुआ। बैठक में नागेन्द्र रघुवंशी, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, मधुकर चित्रांश, साधना वेदांती, एडवोकेट अशोक कुमार, इं अशोक यादव, गीता शास्त्री, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह, रविशंकर केशरी, डॉ. अनुपम गुप्ता, नीरज जायसवाल, मधुप सिंह, बृजेश चौरसिया, किशन कन्नौजिया, डॉ. रचना अग्रवाल, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, धीरज गुप्ता, आई टी के महानगर संयोजक कुणाल पांडेय, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, महिला मोर्चा के अध्यक्ष कुसुम पटेल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, संचालन नवीन कपूर और धन्यवाद जगदीश त्रिपाठी ने दिया।

'