Today Breaking News

दीपावली से पहले PM मोदी बनारस को देंगे बड़ी सौगात, 12 को आयोजन संभव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. दीपावली पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सौगात देने के लिए 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री 400 करोड़ रुपये की लागत से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। यह परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास की भी तैयारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को दीपावली से पहले काशी आमंत्रित किया जाए और तैयार हो चुकी परियोजनाओं की सौगात जनता को दिलवाएं।


मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। पीएमओ की हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासन तैयारी में जुटेगा। सूत्रों की मानें तो लोकार्पण और शिलान्यास के प्रस्ताव के लिए वर्चुअल माध्यम का भी विकल्प दिया गया है। 401.93 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।


लोकार्पण के लिए तैयार परियोजनाएं

  • बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विग-45 करोड़
  • शिक्षक आवास-60.63 करोड़
  • रीजनल आथ्रोलॉजी विंग-29.63 करोड़
  • गंगा प्रदूषण नियंत्रण, गौ संरक्षण केंद्र, केंद्रीय कारागार की बाउंड्रीवाल, एयरपोर्ट पर यात्री निवास ब्रिज-19 करोड़
  • लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर अपग्रेडेशन-18.46 करोड़
  • सीड स्टोर निर्माण, आईपीडीएस फेस-2-118.20 करोड़
  • स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य-8.75 करोड़ रुपये
  • सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो, दीनदयाल अस्पताल में 50 बेड महिला विंग निर्माण
  • शहर में स्मार्ट लाइटिंग कार्य, साधन सहकारी समिति कपसेठी में 100 मीट्रिक टन गोदाम निर्माण, 108 सामुदायिक शौचालय, 105 आंगनबाड़ी केंद्र

'