Ghazipur: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रयास से परेमन शाह तालाब का किया गया सुंदरीकरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेवराई गांव के परेमन शाह तालाब पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रयास से करोड़ों रुपये की लागत से तालाब का सुंदरीकरण एवं मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।
सुंदरीकरण के तहत बनाये गये मंदिर पर मां लक्ष्मी का चित्र आकर्षण का केन्द्र बन गया है। वहीं कारीगर इसे और भी आकर्षक रूप देने में लगे हुए हैं। तालाब पर गांव की महिलाएं छठ पूजा करेंगी। इसलिए इसे जल्द से जल्द पूरा करने में कारीगर जुटे हुए हैं। तालाब पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह की पत्नी भी छठ पूजा करती हैं और पूर्व मंत्री तालाब पहुंचकर अर्घ्य भी देते हैं। इस तालाब को सुंदर रूप देने के लिए हमेशा से वह प्रयास करते थे, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। तालाब के चारों तरफ सुंदरीकरण कराया जा रहा है। लाइट से इसे प्रकाशमान बनाया जायेगा। सुंदरीकरण के कार्य को देखने के लिए ग्रामीण वहां पहुंच रहे हैं।