मऊ ज़िले में छह हजार रूपए किलो वाली मिठाई देखने को जुटे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. कस्बे में मधुराज स्वीट्स में 24 कैरेट सोने के अर्क से बनी छह हजार रूपये प्रति किलो बिक रही ड्राईफ्रूट मिठाई को देखने लोग जुटे रहे।
यह मिठाई लोगों के आकर्षक का केन्द्र बनी हुई है तथा ग्राहकों को आकर्षित भी कर रही है। इस मिठाई के खरीदार भी कम नहीं हैं। मधुराज स्वीट्स के स्वपनिल गुप्त, प्रिंस गुप्त ने बताया कि 24 कैरेट सोने के अर्क से बनी ड्राई फ्रूट की मिठाइयां तैयार की गई है। इस मिठाई का आर्डर भी कई जगह से आया है। इस मिठाई को बनाने के लिये सभी मानकों का ख्याल रखा गया है। कस्बे में पहली बार इतनी महंगी मिठाई बनकर बिकने से जहां सभी ओर चर्चा बनी हुई है।