Today Breaking News

Ghazipur: शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस का तोड़ निकालने में जुटे लोग, विकल्पों पर घर-घर में चर्चा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, ग़ाज़ीपुर. इस साल कोरोना  के कारण गर्मियों में शादियां नहीं हो सकी थीं। ज्यादातर शादियां सर्दियों के लिए टाल दी गई थीं। अब जबकि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, न्योता भी बंट चुका है तो सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें केवल 100 लोग ही शादियों में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं, अगर मैरिज हाउस की क्षमता 100 है तो वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे। इस नये नियम के उल्लंघन पर मुकदमा होगा। शादी में बुजुर्ग, बीमार को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। थाने में शादी समारोह की जानकारी भी देनी होगी। 

जिन घरों में शादियां हैं उन्होंने सरकार की गाइडलाइन का तोड़ निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। दो दिन बाद यानी 25 नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के सीजन के कारण उन परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो शादी के कार्ड बांट चुके हैं। अब उन्हें मेहमानों की संख्या सीमित करने के लिए तरह-तरह की जुगत लगानी पड़ रही हैं। 


शादी वाले परिवारों के सामने कार्ड बंटने के बाद किसे बुलाएं और किसे मना किया जाए इसकी चुनौती है। 25 नवंबर को जिनके यहां शादी है, उनकी चिंता ये है कि वो शादी की तैयारी करें या मेहमानों को फोन कर शादी में न आने के लिए सूचित करें। 30 नवंबर को शादी का दूसरा बड़ा मुहुर्त है, इन शादियों के लिए भी ज्यादातर कार्ड बंट चुके हैं। अब यहां कार्ड रोक कर दूसरे विकल्‍प तलाशे जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: योगी सरकार ने शादी समारोह में बैंड और डीजे पर लगी रोक हटाई, नई गाइडलाइंस जारी

विकल्‍प के तौर पर शादियों में अलग अलग आयोजनों के लिए भी लोगों को अलग समय से बुलाने की तैयारियां कर रहे हैं। मेंहदी की रस्‍म में यार दोस्‍त, सात फेरों के समय घर के लोग, आफिस के लोग भोजन के समय ही बुलाने की चर्चाएं घरों में हो रही हैं। 


कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे दौर में शादियों में भारी जुटान होने की उम्‍मीद पर प्रशासनिक सख्‍ती की जानी तय है। चिंता यह भी है कि किसी शादी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया तो कम से कम सौ लोगों को क्‍वारंटाइन होना पड़ेगा।


सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार विवाह समारोह में बैंड-बाजा और डीजे बजाने पर तो प्रतिबंध है ही साथ ही बीमार, बुजुर्ग और गर्भवतियों को सामूहिक समारोह से दूर रखने का भी कई जिलों में निर्देश जारी किया गया है। शादी समारोह की अनुमति के लिए थाना स्तर से ही पुलिस कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएगी। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 144 और 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


कोरोना संक्रमण काल में आनलाइन वेबिनार और फेसबुक लाइव सहित इंटरनेट मीडिया के प्रयोग करने वाले अब कार्ड पर आधुनिक प्रयोग करने की गुंजाइश तलाश रहे हैं। कुछ लोग कार्ड पर वेबिनार जॉइन करने का लिंक भी साझा कर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों के अनुसार आयोजन को फेसबुक लाइव किया जाएगा जिससे घर परिवार के लोग भी आनलाइन जुट सकेंगे। जबकि नेग के लिए बैंक एकाउंट, पेटीएम, गूगल पे सहित आनलाइन तोहफे भेजने की चर्चा अमूमन हर घर में चल रही है।

'