Today Breaking News

OnePlus 9 Pro लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीर, वनप्लस 9 प्रो का डिजाइन का डिजाइन है बेहद खास

OnePlus 9 प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फोन के बारे में लगातार लीक्स और रूमर्स सामने आ रहे हैं। OnePlus 9 Pro के बारे में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं।

एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वनप्लस 9 प्रो का डिजाइन वनप्लस 8 और 8T के डिजाइन को मर्ज करके बनाया जाएगा। ये फोन कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए थे।

वनप्लस 9 प्रो का डिजाइन होगा अनोखा

OnePlus 9 Pro

वनप्लस 9 प्रो के डिजाइन के बारे में अब खास जानकारी सामने आई है। OnLeaks ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वनप्लस 9 प्रो का डिजाइन वनप्लस 8 और 8T के डिजाइन को मर्ज करके बनाया जाएगा। ये फोन कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए थे।


OnePlus 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 9 Pro एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन 205 gram है और इसकी मोटाई 8.5 mm है। OnePlus 9 Pro में 6.78 inches (17.22 cm) और 1440 x 3168 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 256.0 का रैम और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं। OnePlus का यह हैंडसेट Android v11 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 4710 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa-core (1x2.84 GHz Kryo 585 & 3x2.42 GHz Kryo 585 & 4x1.8 GHz Kryo 585) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 660 जीपीयू दिया गया है। 


कैमरे की बात करें तो OnePlus 9 Pro में अपर्चर के साथ 64.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 64 MP + 16 MP + 48 MP + 5 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।


वनप्लस 8T में क्या है खास ?

वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 8टी 5जी की खासियतों की बात करें तो 6.55 इंच 120 Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400X1080 पिक्सल है। क्वॉलकॉम Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही 48 MP Sony IMX586 सेंसर, 16 MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल, 5 MP मैक्रो लेंस और 2 MP मोनोक्रोम लेंस वाले क्वॉड कैमरे हैं।


वनप्लस 8टी 5जी स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी लगी है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस 8टी Aquamarine Green और Lunar Silver कलर ऑप्शन में है। यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के Oxygen OS पर बेस्ड है। भारत में भी यह फोन बिक्री के मामले में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

'