Today Breaking News

Ghazipur: धान की कटाई करा रहे वृद्ध किसान की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मंगलवार की शाम भतौरा खुर्द मौजा में स्थित अपने खेत में धान की कटाई करा रहे वृद्ध किसान की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन उसे चिकित्सक को दिखाया जिसने मृत घोषित कर दिया। 

हालांकि, स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली गहमर क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव निवासी सिराज राजभर (65) खेती किसानी करते हैं। मंगलवार को वे अपने खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई करा रहे थे। हार्वेस्टर की टंकी से ट्रैक्टर ट्राली में धान लादकर चालक जब ट्रैक्टर को घुमाने लगा उसी बीच कटाई के बाद खेत में फैली धान की बालियों को उठा रहे सिराज राजभर थे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर का अगला चक्का उनके कमर पर चढ़ गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन स्वजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी सांसे थम गईं। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। खबर लिखे जाने तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। चौकी प्रभारी बारा केपी सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


'