Today Breaking News

भाजपा के मुकाबले अगले 25 साल तक कोई दल खड़ा होने की स्थिति में नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं होने के विपक्ष के आरोपों के बीच राज्य के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी 2014 और 2019 के लोकसभा और 2017 विधानसभा चुनाव में मिली सफलता को 2022 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दोहराएगी। आगे भी 25 वर्षों तक भाजपा के मुकाबले कोई दल खड़ा होने की स्थिति में नहीं रहेगा।

मौर्य ने कहा, समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी उत्‍तर प्रदेश की जनता अभी भूली नहीं और पिछले तीन चुनावों में जनता ने समाजवादी पार्टी (सपा) , बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस को जो सजा दी है, वह इन दलों को याद रखना चाहिए।

 हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे उप मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर ''पीटीआई-भाषा से खास बातचीत में बसपा प्रमुख मायावती पर भी तीखा हमला किया।


पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती के बयान पर मौर्य ने कहा कि भाजपा को बसपा के सहारे की जरूरत नहीं है। उन्‍होंने कहा, मायावती अब महामिलावट से महागिरावट की ओर जा रही हैं। मायावती का पल-पल बदलने वाला बयान उनकी महागिरावट और घबराहट का संदेश है। वैसे भी बयान देना और पलटना उनकी आदत है और यह भी सच है कि मायावती 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद लगातार अपना जनाधार खो रही हैं।


एक सवाल के जवाब में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर केंद्र में भाजपा को कमजोर करने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन विरोधियों को निराशा ही हाथ लगेगी। उन्‍होंने कहा, ''सपा और बसपा की सरकारों ने 15 वर्षों में उत्‍तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया लेकिन भाजपा की सरकार ने आमजन के बीच खुशहाली लाने का काम किया है। भाजपा सरकार आमजन की कसौटी पर खरा उतरी है।''


सपा अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के मिशन 2022 के लक्ष्‍य और उपचुनाव से जीत की शुरुआत के दावे को खारिज करते हुए मौर्य ने कहा, ''मैं जानता हूं कि जनता ने भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान किया है। अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। उनका सपना, सपना ही रह जाएगा। सपा, बसपा और कांग्रेस सभी मिलकर लड़ें तो भी विपक्ष का सपना पूरा होने वाला नहीं है। 


मौर्य ने यहां तक कहा कि ''अखिलेश को दृष्टि दोष है और उन्‍हें अपनी दृष्टि ठीक करने के लिए इलाज कराने की जरूरत है।

बलिया गोलीकांड में एक भाजपा विधायक के आरोपी के पक्ष में खुलकर खड़े होने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि सरकार ने कठोरतम कार्रवाई कर यह संदेश दिया कि अपराधी के साथ कैसा सुलूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक की गतिविधि का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने संज्ञान लिया और पार्टी ने इस मामले पर विधायक को नोटिस दिया है, यह मसला अनुशासन समिति के पास है।

'