नायब तहसीलदारों का सात महीने बाद 18 नवंबर से फिर शुरू होगा प्रशिक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोविड-19 के चलते रोक दिया गया नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण सात महीने बाद 18 नवंबर को फिर से शुरू होने जा रहा है। प्रभारी आयुक्त एवं सचिव राम सिंहासन प्रेम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के चलते 27 मार्च 2020 से नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण अगले आदेशों तक के लिए रोक दिया गया था। केंद्र सरकार ने अनलॉक 6 में दी गई व्यवस्था के आधार पर विभागों में मैन्युअल प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू करने की व्यवस्था दी है। इसके आधार पर राजस्व परिषद ने नायब तहसीलदारों का रुका प्रशिक्षण फिर से शुरू किए जाने का फैसला किया है।
इसलिए नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण 18 नवंबर से शुरू किया जाएगा। राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख प्रशिक्षण संस्थान हरदोई और मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय लखनऊ में स्थापित प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल मानकों का पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नायब तहसीलदारों के प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।