दिवाली पर एक साथ होगा मुलायम का परिवार, अखिलेश और शिवपाल सभी यहां मनाएंगे त्योहार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार के साथ दिवाली पैतृक गांव सैफई में ही मनाएंगे। वह शुक्रवार शाम सैफई पहुंच गए। मुलायम परिवार मिल कर दीवाली मनाएगा।
सपा के महासचिव प्रो. रामगोपाल व परिवार के अन्य सदस्य पहले ही सैफई पहुंच चुके हैं। दिवाली पर मुलायम सिंह यादव भी सैफई रहेंगे। प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह भी सैफई पहुंच गए हैं।
सैफई में इस साल दिवाली में मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव ,भतीजे तेज प्रताप यादव, चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, चचेरे भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल भी आयोजन में रहेंगे। मुलायम सिंह यादव पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे लेकिन अब वह पहले से बेहतर हैं। वह अभी लखनऊ में हैं। आज उनके सैफई जाने की संभावना है।