मोहन भागवत प्रयागराज पहुंचे, सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार रात 11.05 बजे ट्रेन से प्रयागराज जंक्शन पहुंचे। स्टेशन पर संघ के चुनिंदा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे वह आरएसएस की बैठक स्थल गौहनिया चले गए। बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंचेंगे।
शनिवार दिन में सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य व मुकुंद सीआर, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेश चंद्र, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. अरुण कुमार,अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले आदि राष्ट्रीय पदाधिकारी भी प्रयागराज पहुंच गए। सभी प्रमुख पदाधिकारी दो दिन वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल परिसर गौहनिया में ही प्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री शाम पांच बजे मिर्जापुर से हेलीकॉप्टर से प्रयागराज आएंगे और सीधे कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से रात आठ बजे बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे। वहां से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। एडीएम सिटी एके कनौजिया ने बताया कि सीएम का कार्यक्रम आया है।