MLC चुनाव: 11 उम्मीदवारों ने वापस लिये नामांकन पत्र, प्रदेश में शुरू हुई एक और चुनावी जंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ . प्रदेश विधान परिषद की स्नातक व शिक्षण खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की 11 खाली सीटों पर हो रहे चुनाव में मंगलवार को कुल 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए, यह सभी निर्दलीय उम्मीदवार हैं। नामांकन वापसी के साथ ही प्रदेश में अब एक और चुनावी जंग की शुरुआत होगी। भाजपा के अलावा सपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विधान परिषद में शिक्षक दल का नेतृत्व करने वाले शिक्षक नेताओं के मैदान में उतरने से यह चुनाव और दिलचस्प हो गया है।
इनमें आगरा स्नातक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र से क्रमश: गीता, अश्विनी सिंह और मधु ने अपने नामांकन पर्चे वापस लिए हैं। लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूनम सिंह, मेरठ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुश पुरी व बृजेश कुमार शर्मा, वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शशि कला मौर्य, आगरा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निपेन्द्र सिंह ने पर्चा वापस लिया है।
बरेली-मुरादाबाद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र से श्रद्द्धा खण्डेलवाल, रेनू मिश्रा और हेमेन्द्र सिंह ढिल्लों ने अपने पर्चे वापस लिए हैं। इससे पूर्व 13 नवम्बर को हुई नामांकन पत्रों की जांच में 5 उम्मीदवारों के पर्च जांच में खामियां मिलने पर खारिज किए गए थे। कुल 215 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, पांच के पर्च खारिज होने और 11 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब 199 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
किस निर्वाचन क्षेत्र में कितने उम्मीदवार मैदान में
निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार
आगरा खण्ड स्नातक 22
इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक 16
लखनऊ खण्ड स्नातक 24
मेरठ खण्ड स्नातक 30
वाराणसी खण्ड स्नातक 22
आगरा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 16
बरेली-मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 15
गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 16
लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 11
मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 15
वाराणसी खण्ड निर्वाचन क्षेत्र 12
------------------------------------------
कुल 199
-----------------------------------------