Today Breaking News

एमएलसी चुनाव: वाराणसी में भाजपा-सपा समेत 10 प्रत्याशियों का नामांकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. स्नातक व शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन के लिए मंगलवार को भाजपा व सपा प्रत्याशी सहित 10 लोगों ने नामांकन किया है। इसमें छह नामांकन स्नातक व चार शिक्षक निर्वाचन के लिए दाखिल हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने तीन सेट और सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया। 12 नवम्बर नामांकन की अंतिम तिथि है। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के छठे दिन 40 नामांकन पत्र बिके। इसमें स्नातक निर्वाचन के लिए 28 और शिक्षक के लिए 12 पर्चे हैं। मंगलवार को स्नातक पद पर सबसे पहले क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने आयुक्त सभागार पहुंचे। उन्होंने दो सेट में पर्चा भरा। 


इसके बाद भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पहले केदारनाथ सिंह ने लंका पर महामना मालवीय, मलदहिया पर सरदार पटेल और नदेसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता जुलूस में चल रहे थे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा के विधायक आदि मौजूद रहे।


इसके साथ ही भारतीय जन जन पार्टी से लोकेश कुमार, सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज निवासी गोपाल सिंह और बलिया जिले की परमानंदपुर निवासी शशिकला मौर्या ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा। 


शिक्षक सीट पर चार निर्दलियों ने किया नामांकनशिक्षक निर्वाचन के लिए मंगलवार को चार और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें वाराणसी जिले की खजुरी निवासी रजनी द्विवेदी व नई बस्ती फुलवरिया निवासी बृजेश, जौनपुर जिले के भाऊपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और गाजीपुर जिले के सैरया निवासी फरीद अंसारी शामिल हैं।

'