मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 को आएंगे मिर्जापुर, विध्य कारिडोर पर करेंगे चर्चा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिर्जापुर भ्रमण कार्यक्रम एक बार फिर तय हो गया है। 22 नवंबर को सीएम योगी टांडा फाल स्थित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। सांसद अनुप्रिया पटेल के गोद लिए गांव हलिया ब्लाक के देवरीकला में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा। यहां से वे अष्टभुजा पहुचेंगे। इसके बाद विध्याचल पहुंचकर मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे।
दर्शन-पूजन के बाद अधिकारियों संग बैठक कर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विध्य कारिडोर के प्रगति की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने अधिकारियों के साथ देवरीकला गांव पहुंचकर हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके बाद गौ-आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिका ईओ, लोक निर्माण विभाग के साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी तैयारियां ससमय करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यूपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ओमप्रकाश आदि रहे। इसके पहले लगातार तीन-तीन बार उनका तय किया गया और रद हो गया। हालांकि जनसभा कार्यक्रम अभी प्रस्तावित नहीं है।
गोपष्टमी के अवसर पर गो-पूजन करेंगे सीएम
लालगंज : टांडाफाल स्थित नगर पालिका के गौशाला पर 22 नवंबर गोपाष्टमी के दिन मुख्यमंत्री गो-पूजन करेंगे। सीएम के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर सीडीओ अविनाश सिंह ने गुरुवार को गौशाला का निरीक्षण किया। हेलीपैड स्थल को देखा और आसपास साफ-सफाई का निर्देश दिया। सीडीओ ने अच्छी देशी नस्ल के गाय की पूजा कराने के लिए सुझाव दिया।