Today Breaking News

उप्र सरकार का फरमान बेअसर, लखनऊ में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक 10 घंटा बाद उतरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रयागराज में एक वकील के अपनी मांग मनवाने को लेकर पानी की टंकी पर 60 घंटा तक रहने की घटना से सबक लेकर के योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी जगह पर पानी की टंकी की सीढिय़ों पर ताला बंद करने के आदेश के बाद भी लखनऊ में ही एक युवक अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। तिरंगा लेकर टंकी पर चढ़े विजय रावत को उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम विजय रावत को अपने साथ लेकर चली गई।

लखनऊ में दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने के विरोध में विजय रावत नाम का शख्स आवास विकास परिषद का कॉलोनी वृंदावन सेक्टर-5 में पानी की टंकी पर चढ़ गया। तिरंगा झंडा लेकर गुरुवार तड़के पांच बजे पानी की टंकी पर चढ़े संजय गांधी पीजीआइ के राम टोला के इलाके में रहने वाले विजय कुमार रावत का आरोप है कि एक दबंग ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। पुलिस तमाम शिकायत के बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे पहले 16 जुलाई को मकान पर कब्जे होने की कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने पर विजय रावत पानी की टंकी पर चढ़ा था। उस समय पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा था। इस बार सुनवाई नहीं हुई तो वह गुरुवार को टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगा। 


राम टोला के विजय कुमार रावत का आरोप है कि 2009 से मेरे मकान में एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। इसके कारण मैं अपनी पत्नी व बच्चो के साथ पकरी का पुल के पास किराए पर रहता हूं। सुबह पांच बजे विजय खाना-पानी लेकर टंकी पर चढ़ गया। इसके बाद से पुलिस उतारने का प्रयास कर रही थी। विजय आरोपित के कोई कार्रवाई होने पर ही उतरने की ठान चुका था। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने अनहोनी की आशंका के चलते टंकी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा के साथ जाल की व्यवस्था कर ली थी। वहां पर उसकी पत्नी सरोज और बेटी मिताली और मिशाली लगातार उतारने की अपील कर रही थीं।


मां ने कर दी थी 2011 में ही रजिस्ट्री: पुलिस

संजय गांधी पीजीआइ थाना के इंस्पेक्टर केके मिश्र के मुताबिक विजय जिस मकान पर कब्जा होने का आरोप लगा रहे हैं, उसे 2009 में उनकी मां गंगा देवी ने आरोपित प्रभू दयाल को रजिस्ट्री कर दी थी। विजय रावत की मांग को अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


मुख्य सचिव ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को पत्र भेजा

प्रयागराज में तीन दिन तक पूरे प्रशासन की नाक में दम करके रखने वाली इस घटना पर ध्यान देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस संबंध में सभी जिला मजिस्ट्रेटों को पत्र भेजा है। इसमें उन्हेंं यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी पानी की टंकियों की सीढ़यिों को बंद कर दिया जाए और जो इस्तेमाल नहीं हो रहीं हैं, उन्हेंं तोड़ दिया जाए। उन्होंने कार्रवाई के बाद रिपोर्ट भी मांगी है।


सरकार ने दिया था सख्त निर्देश

प्रदेश में अपनी मांगे मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों के लगातार आत्महत्या करने की धमकी देने के खतरों को रोकने के लिए योगी सरकार ने बुधवार को ही सभी जिलाधिकारियों को टंकी की सीढ़ियों पर ताला लगाने और अनुपयोगी होने पर सीढ़ियों हटाने का निर्देश दिया था। फैसला इसी हफ्ते एक वकील और उसके परिवार के प्रयागराज में पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद आया है। यह परिवार 60 घंटों तक टंकी पर रहा। वकील विजय प्रताप पत्नी, बेटे, बेटी और दो रिश्तेदारों के साथ बेली इलाके में एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और मांग की कि उन पर लगाए गए झूठे आरोपों की सीबीआई जांच हो। इसके साथ ही धमकी भी दी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गई तो वह अपने अपने परिवार के सदस्यों पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगा।

'