सीएम योगी का निर्देश- सर्दी से पहले रहने लायक बना लें रैन बसेरे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सर्दी की दस्तक हो चुकी है इसलिए अधिकारी अभी से रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त कराकर रहने लायक बना दें। कम्बल-बिस्तर की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया समय से पूरी कर ली जाए। इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि रैन बसेरों में शौचालय का इंतजाम जरूर हो। महिलाओं के ठहरने के लिए भी उचित इंतजाम किए जाएं।
मुख्यमंत्री बुधवार की शाम 5.30 बजे गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों के अलावा कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा की। अधिकारियों से कहा कि, सर्दी बढ़ने से पहले ही रैन बसेरे तैयार कर लिए जाएं। वहां मुकम्मल इंताजाम हों ताकि किसी को तकलीफ न होने पाए। कम्बल-बिस्तर की खरीद की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि ऐसा न हो कि ऐन वक्त पर यह प्रक्रिया शुरू हो और देर हो चुकी हो। इसलिए समय से टेंडर वगैरह कराकर खरीद हो जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अलाव के लिए जगह चिह्नित करने के साथ ही लकड़ी का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।
कुशीनगर हादसे पर जताया दुख, कहा- उठाएं एहतियाती कदम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई कई लोगों की मौत पर दुख जताया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस तरह की घटना कहीं नहीं होनी चाहिए। जांच कराकर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाएं। अवैध पटाखा फैक्ट्री या दुकान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करें। सीएम ने पटाखा बाजार में भी एहतियात बरतने एवं कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए भी सभी जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यहां निरंतर जांच चल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि काफी स्थानों पर पटाखा बाजार लगाए जा रहे हैं। इस बात भी ध्यान रखा जा रहा है कि सुरक्षा के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव भी हो।
परफॉर्मेंस ग्रांट पाने वाली ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाएं
जिले में 37 ग्राम पंचायतों को मिले परफॉर्मेंस ग्रांट के बाबत भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि 37 ग्राम पंचायतों को यह ग्रांट मिली है। 3 ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्र में शामिल हो चुकी हैं। इसलिए 34 ग्राम पंचायतों में ही काम हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि डीपीआर तैयार कर ली गई है। 10 ग्राम पंचायतों की डीपीआर को शासन से मंजूरी भी मिल गई है। शेष 24 पर शासन में गुरुवार को बैठक होगी। उम्मीद है कि उन्हें भी मंजूरी मिल जाएगी। सीएम ने कहा कि जल्द से जल्द स्वीकृति मिलते विकास कार्य शुरू कराए जाएं। परफार्मेंस ग्रांट 2016-17 के लिए जिले के 37 गांवों को करीब 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
नामांकन में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें
मुख्यमंत्री ने डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी से कहा कि गुरुवार से गोरखपुर- फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। हिदायत दी कि कोई गड़बड़ी न हो इसलिए निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि नामांकन कक्ष एवं उसके बाहर कोविड- 19 के प्रोटोकॉल का भी पालन हो।