बलिया में देर रात दीपावली की खुशी मातम में बदली, घर में लगी आग में जिंदा जल गई बालिका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. नरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में शनिवार की देर रात दीपावली का त्यौहार उस समय मातम में बदल गया, जब पटाखे की चिंगारी से लगी आग में 8 वर्षीया बालिका सोनम जिंदा जल गई। इस दर्दनाक घटना में आधा दर्जन बकरियां भी जलकर मर गईं। इस अग्निकांड में बस्ती के आधा दर्जन परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।
दीपावली पर्व पर आतिशबाजी चल रही थी। इसी दौरान पटाखे की चिंगारी अवध बिहारी राम की झोपड़ी पर आकर गिरी और कुछ ही देर में आग की लपटें उठनी शुरू हो गईं। आग बुझाने के लिए जब तक कोई ठोस पहल होती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी दौरान बिहारी राम की पुत्री सोनम झोपड़ी में ही आग की लपटों से घिर गईं। आग इस कदर फैल चुकी थी कि किसी का कोई भी प्रयास काम नहीं आया और सोनम उसमें जिंदा जल मरी। इस हादसे के बाद पूरी बस्ती में कोहराम मच गया।
आग की लपटों से सुरेंद्र राम, गिरधारी राम, सूरज राम, प्रवीण राम की झोपड़ियां भी जलकर राख हो गईं। झोपड़ी में रखे घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गए। इस भीषण अग्निकांड में आधा दर्जन बकरियां भी जलकर मर गई। सूचना पाकर नरहीं थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक जनधन का काफी नुकसान हो चुका था। गौरतलब है कि एक वर्ष पहले भी इसी बस्ती में आगजनी की घटना हुई थी, उस समय भी बड़े पैमाने पर तबाही हुई थी।
शार्ट सर्किट से लगी आग, महिला झुलसी
जौनपुर: नगर पंचायत खेतासराय स्थित पुरानी बाजार के समीप शार्ट सर्किट के चलते शनिवार की देर रात घर में आग लग गई। एकाएक घटी इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। आग लगने की वजह से एक महिला बुरी तरह झुलस, जिसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। गंभीर स्थिति देख महिला को वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुरानी बाजार रोड स्थित हनुमान बरनवाल के घर रात में अचानक आग लग गई। धुंआ उठते देख हल्ला गुहार शुरू हो गया। मौके पर आस - पास के लोग पहुंच गए। इसपर पता चला कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए घर में रखे सिलेंडर को बाहर निकाला। हालांकि तबतक किरन (65) गंभीर रूप से झुलस गई थी। स्वजन आनन-फानन में उसे प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल व वाद में वाराणसी रेफर कर लिया गया। चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।