Today Breaking News

93 साल के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, PM मोदी ने घर जाकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज अपना 93 जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी के अवसर पर मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित थे। पीएम मोदी ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी केपैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। 

पीएम मोदी ने सुबह ट्वीट कर भी लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिवस पर बधाई देते लिखा कि, “भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।” इससे पहले दिन में, नड्डा ने एक ट्वीट में, “आडवाणी को भारतीय राजनीति में समर्पण और सिद्धांतों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श नेता के रूप में वर्णित किया और उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।”  


दिग्गज नेता को बधाई देते हुए, शाह ने एक ट्वीट में कहा, “आदरणीय आडवाणी जी ने अपने परिश्रम और निस्वार्थ सेवाभाव से न सिर्फ देश के विकास में अहम योगदान दिया बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में भी मुख्य भूमिका निभाई। उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।” आपको बता दें कि, लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं।

'