Today Breaking News

Ghazipur: दीपावाली की रात अधिक शराब पीने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना क्षैत्र के उसरहां गांव में अधिक शराब पीने से एक श्रमिक की मौत हो गई। उसके परिजन अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खानपुर के उसरहा निवासी सूर्यनाथ बिंद उर्फ पुड़ी (42) क्षेत्र के ही एक ईंट भट्ठे पर  ईटा पथाई का काम करता था। दीपावाली की रात वह अपने साथियों के साथ घर से कुछ दूरी पर ही शराब पीता  रहा, पत्नी बुलाने गई तो मना कर दिया। शराब पीने के साथ ही गांजा पी लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। नशे में धुत सूर्यनाथ घर के रास्ते में गिर पड़ा। आसपास जुटे लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी और वे आकर उसे ले गए। पहले तो सभी को लगा नशे में धुत है और सो रहा है लेकिन सुबह तक नहीं उठा तो शंका हुई। परिजन आनन फानन एक निजी अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सन्नोदेवी और चार बच्चे शव से लिपटकर बिलखते रहे। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने भी परिजनों से पूछताछ की।


खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थानाध्यक्ष खानपुर पन्नेलाल ने बताया कि युवक ने अधिक नशा कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सही समय पर उपचार भी नहीं मिल सका। परिजनों के तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

'