मेरे पापा को जमीन निगल गई या आसमान खा गया...उन्हें खोज कर लाओ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मेरे पापा को जमीन निगल गई या आसमान खा गया उन्हें खोज कर लाओ... यह उस 12 साल के बेटे की है जिसका पिता छह नवंबर से संदिग्ध हालात में लापता है। उसका कहना है कि मेरे पिता छह नवंबर को चिनहट में एक बेसमेंट की खोदाई कर रहे थे।जहां मिट्टी धंसने से काम कर रहे कुछ मजदूर दब गए थे। जिसमें एक उसके पापा भी थे। क्योंकि तभी से पिता का कोई पता नहीं चला। उसने पिता के बेसमेंट की खोदाई के दौरान मिट्टी में दबे होने की आशंका जताते हुए मामा के साथ चिनहट थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। सुनवाई न होने पर डीसीपी पूर्वी चारू निगम से शिकायत की। वहीं पुलिस इसका सबूत मांग रही है। अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर हाथ पर हाथ धर के बैठ गई। यहां तक घटना स्थल पर जाकर मलबा हटाकर जांच करने की भी जहमत नहीं उठाई।
बहराइच के बौडी बरुआ बेहड निवासी राकेश कुमार ने बताया कि बहन की मौत के बाद बहनोई नन्हकऊ बेटे ज्यांकर (10) के साथ चिनहट में रहकर मजदूरी करने लगे। ज्यांकर ने छह नवंबर की रात को पिता के न लौटने पर फोन पर जानकारी दी। लखनऊ आकर पता करने पर जानकारी हुई कि चिनहट कस्बा में मो. अतीक के मकान में काम करने गए थे। बेसमेंट खोदाई के दौरान दो मजदूर मिट्टी गिरने से दब गए। इसमें बाराबंकी के सुबेहा समनामऊ का राजकरन और मेरे बहनोई नन्हकऊ थे। राजकरन की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि मेरे बहनोई का कोई पता नहीं। जबकि नन्हकऊ भी उसी दिन से लापता हैं। तभी से भांजे के साथ थाना पुलिस के चक्कर काट रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। राकेश का आरोप है कि मिट्टी में दबने से नन्हकऊ की मौत हो गई और शव मिट्टी में ही दबा है। जिसे पुलिस ने खोजने तक की कोशिश नहीं की।ऊपर से पुलिस ने तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि साथ काम कर रहे मजदूरों को बुलाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ चौकी पुलिस के कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने डीसीपी पूर्वी चारू निगम से शिकायत की है।
यह थी घटना
छह नवंबर दोपहर करीब चार बजे चिनहट कस्बा निवासी मो. अतीक के घर में बेसमेंट की खोदाई चल रही थी। इसी दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए थे। जिसमें बाराबंकी निवासी राजकरन को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस पूछताछ में एक मजूदर के मामूली चोट लगने की बात सामने आई थी।