इजराइल का साफ्टवेयर खोलेगा मणिमंजरी राय के मोबाइल का लाक, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की बात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. नगर पंचायत मनियर की ईओ रही मणिमंजरी राय प्रकरण की गुत्थी अभी सुलझती नजर नहीं आ रही है। उनके मोबाइल का लाक नहीं खुलने से पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसको लेकर गुरुवार को मणिमंजरी राय के बड़े भाई विजयानंद ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ से बात की।
इस दौरान उन्होंने ईओ की अनलाक मोबाइल नहीं खुलने की बात को सामने रखा। साथ ही यह भी बताया कि उनकी मोबाइल लाक खोलने के लिए इजराइल से साफ्टवेयर मंगाया गया है। इससे उम्मीद जगी है कि इस प्रकरण के रहस्य से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा। 6 जुलाई 2020 को ईओ मणि मंजरी राय की शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित आवास में शव लटकता हुआ मिला था। इनके भाई विजयानंद राय ने सदर कोतवाली में नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता, टैक्स लिपिक विनोद ङ्क्षसह, कंप्यूटर आपरेटर अखिलेश, चालक चंदन कुमार के साथ ही सिकंदरपुर ईओ संजय कुमार राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इस घटना में पुलिस ने चालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, टैक्स लिपिक विनोद ङ्क्षसह की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। 26 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस ने शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास से कंप्यूटर आपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। 28 अक्टूबर को चेयरमैन भीम गुप्ता ने अदालत में समर्पण किया था। वहीं सिकंदरपुर ईओ संजय कुमार राव फरार चल रहे थे। ईओ संजय कुमार राव आरोपमुक्त होने के बाद जब नगर पंचायत सिकंदरपुर पहुंचे तो सभासदों व नगर अध्यक्ष डा. रवींद्र वर्मा ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।