Today Breaking News

शुरू होगा इंटरसिटी व अंत्योदय एक्सप्रेस का संचालन, रेलवे ने दी हरी झंडी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सिद्धार्थनगर. सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बंद गोरखपुर-बढ़नी-लखनऊ इंटरसिटी व गोरखपुर-बढ़नी-मुंबई अन्त्योदय एक्सप्रेस का फिर से जल्द संचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है।

खलीलाबाद-बांसी-श्रावस्ती रेलवे लाइन का काम जल्दी शुरू होने का दावा किया है। कृषि बिल को लेकर विपक्ष ने असमंजस की स्थिति पैदा की है। पंजाब में सभी काम-काज ठप पड़े हैं। इसकी जिम्मेदार वहां की कांग्रेस पार्टी है। 6 नवंबर तक पूरे देश में 243.13 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसमें अकेले पंजाब की 70.37 फीसद हिस्सेदारी है। सरकार ने धान खरीद के मद में 45902.32 करोड़ का भुगतान भी किया है। जो यह दर्शाता है कि वहां के किसान किसी के बहकावे में नहीं आने वाले। इसके लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए।

वह रविवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि कृषि बिल को लेकर पंजाब में प्रायोजित आंदोलन हो रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन आयोग की योजनाओं को लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। 10 हजार किसान प्रोड्यूसर संस्था का गठन किया जाएगा। एसडीएम व छोटे किसानों के बीच फसल खरीद का समझौता भी होगा। कोविड-19 संक्रमण का संकट अभी बरकरार है। आक्सीजन की कमी नहीं हो, इसलिए पराली जलाने की प्रथा से दूरी बनाए। सोंहास व लोटन में विद्युत सप्लाई की समस्या को देखते हुए इस क्षेत्र को मुख्यालय से जोड़ा जाएगा।


'