Today Breaking News

बोगियों के सहारे वेटिंग को कंफर्म करेगा रेलवे, चुनौती बना कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना के कारण शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराना रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। दीपावली और फिर छठ पर्व पर करीब 40 ट्रेनें हैं, जिनमें वेटिंग कोरोना में यात्रियों के लिए असुरक्षित बन सकती हैं। रेलवे ने ऐसी ही ट्रेनों की वेटिंग का डाटा भी तैयार किया है। इन ट्रेनों में वेटिंग कम करने और अधिक संख्या में कंफर्म सीटें दिलाने के लिए रेलवे ने एक्शन प्लान बनाया है।

रेलवे ने बांद्रा, सूरत, छपरा, अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों में स्लीपर व एसी क्लास की अतिरिक्त बोगियां तैयार करने का आदेश दिया है। रेलवे ने सभी भीड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था की है। साथ ही एक मॉनीटरिंग सेल भी बनाया है। जहां हर एक ट्रेन की वेटिंग की निगरानी की जा रही है। क्षमता से अधिक वेटिंग होने पर सेल ही अतिरिक्त बोगियां लगाने की व्यवस्था करेगा। इन बोगियों की सफाई व नियमित परीक्षण के लिए अतिरिक्त रेलवे कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।


रेलवे 09021 बांद्रा-लखनऊ स्पेशल में 14 से 21 नवंबर तक बांद्रा से जबकि 09022 स्पेशल में 15 से 29 नवंबर तक लखनऊ से स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा। इसी तरह ट्रेन 09065 स्पेशल में 16 नवंबर को सूरत से एसी थर्ड की एक व स्लीपर की तीन बोगियां लगेंगी। ट्रेन 09066 स्पेशल में 18 नवंबर को छपरा से इन अतिरिक्त बोगियों को लगाया जाएगा। ट्रेन 09089 स्पेशल में 13 से 30 नवंबर तक अहमदाबाद से और 09090 स्पेशल में 15 नवंबर से दो दिसंबर तक गोरखपुर से स्लीपर क्लास की दो अतिरिक्त बोगियां लगेंगी। ट्रेंन 02530 लखनऊ जंक्शन पाटिलपुत्र स्पेशल और 02529 पाटिलपुत्र-लखनऊजंक्शन स्पेशल में 13, 16, 17 और 18 नवंबर को एसी चेयरकार की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। ट्रेन 05008 कृषक स्पेशल में 14 से  17 नवंबर तक लखनऊ और 05007 स्पेशल में 15 से 18 तक वाराणसी सिटी से स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। 


वहीं, मुंबई जाने के लिए 02597 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल में 17 व 24 नवंबर को और 02598 मुंबई-गोरखपुर स्पेशल में 18 व 25 नवंबर को सेकेंड सीटिंग क्लास की दो अतिरिक्त बोगियां लगेंगी। टे्रन 05101 छपरा-मुंबई स्पेशल में 17 नवंबर को छपरा से जबकि 05102 मुंबई छपरा स्पेशल में 20 नवंबर को मुंबई से सेकेंड सीटिंग क्लास की दो अतिरिक्त बोगियां वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत देंगी।

'