Today Breaking News

उप्र में दीपावली पर लखनऊ और वाराणसी सहित 13 जिलों में नहीं चलेंगे पटाखे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश में स्मॉग और वायु प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ व वाराणसी सहित 13 जिलों में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। लखनऊ के साथ ही 13 जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक है। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ते एयर पोलूशन की वजह से एनजीटी-राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (National Green Tribunal- NGT) के निर्देश के बाद राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में इस बार आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। मुजफ्फरनगर,आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद नोएडा,ग्रेटर नोएडा बागपत तथा बुलंदशहर में इस बार दीपावली पर पटाखे नहीं जलेंगे।


दीपावली पर प्रदेश सरकार ने लखनऊ तथा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। इन सभी जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक है। दीपावली पर इस बार लखनऊ तथा वाराणसी के अलावा मुजफ्फरनगर, आगरा, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत तथा बुलंदशहर में आतिशबाजी नहीं होगी। 

'