Today Breaking News

Ghazipur: जिलाधिकारी के मौजूदगी में हुआ धान की क्राप कटिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के ऑकड़े तैयार किये जाते है जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त की जाती है। क्राप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि,भारी वर्षा एंव अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। 

इसी सिलसिले में आज  जिलाधिकारी एम पी सिंह की उपस्थिती मे ग्राम अकरमपुर उर्फ बंजारीपुर तहसील सदर में किसान चंद्रिका यादव पुत्र मुरली यादव के खेत मे धान की क्राप कटिंग कराई गयी। इस दौरान 43.03 वर्ग मीटर या .0043 हेक्टेयर खेत में क्राप कटिंग मौके पर कराई गयी। जिसमें 21.34 किग्रा उपज तौलाई के दौरान  प्राप्त हुई। इसके आधार पर प्रति हेक्टेयर 50 कुन्तल उपज जनपद में पैदावार अनुमानतः लगाया गया। मौके पर तहसीलदार मुकेश सिंह, अपर सांख्यकीय अधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, कानून-गो शेषमणी गौड़, लेखपाल अतुल कुमार, ग्राम प्रधान बिहारी राम उपस्थित रहे।

'