कुशीनगर में दुस्साहस: एडीओ पंचायत पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कुशीनगर. कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जौरा मनरखन के चनउ टोला में गुरुवार शाम खड़ंजा निर्माण के दौरान मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत पर कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों ने बीच बचाव कर एडीओ पंचायत को किसी तरह हमलावरों से मुक्त कराया। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जौरा मनरखन गांव में ग्राम पंचायत द्वारा खड़ंजा का निर्माण होना था। गांव के कुछ लोग इस जमीन को अपनी बताकर निर्माण कार्य रोक रहे थे। इस पर ग्राम प्रधान ने एसडीएम कसया से जमीन की पैमाइश कर सड़क निकालने की मांग की थी। एसडीएम के आदेश पर गुरुवार को एडीओ पंचायत मजरुल हक राजस्व टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पैमाइश के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
कुछ देर बाद राजस्व विभाग के लोगों के साथ पुलिस टीम वापस लौट गई। एडीओ पंचायत का आरोप है कि पुलिस टीम के लौटने के बाद गांव के ही तीन-चार व्यक्ति उनके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने उनके शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया। उनकी योजना जलाने की थी लेकिन ग्राम प्रधान और कुछ अन्य लोगों ने किसी तरह बचाकर बाहर निकाला।
इसके बाद उन्होंने पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। एसओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि खड़ंजा निर्माण के लिए राजस्वकर्मियों के साथ पुलिस मौके पर गई थी। बाद में पुनः विवाद की सूचना पर पुलिस गई। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी विनोद कुमार सिंह एडीओ पंचायत पर पेट्रोल डालने की बात एसओ ने भी बतायी है मगर अब तक तहरीर नहीं मिली है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसओ को पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।