पशुपालन विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले में निलंबित डीआइजी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पशुपालन विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले में निलंबित डीआइजी अरविंद सेन की याचिका पर अगली सुनवाई बुधवार को होगी। याचिका पर मंगलवार को जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने सुनवाई की।
याची के अधिवक्ता संतोष कुमार यादव 'वारसी' ने बताया कि मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता मंजीत भाटिया उर्फ रिंकू के अधिवक्ता पेश हुए। वहीं, राज्य सरकार की तरफ से पेश अधिवक्ता ने भी मामले में निर्देश प्राप्त करने के लिए समय की मांग की। जिस पर कोर्ट ने मामले को पुन: बुधवार को सूची बद्ध करने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया उर्फ रिंकू ने पशुपालन विभाग में घोटाले की एफआइआर दर्ज करवाई थी। मामले में 10 अभियुक्तों को नामजद करते हुए कूटरचित दस्तोवजों व फर्जी नाम से गेहूं, आटा, शक्कर व दाल आदि की सप्लाई का ठेका दिलवाने के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है।