Today Breaking News

एक तरफा प्यार में गर्ल्स हॉस्टल केयरटेकर की गोली मारकर की थी हत्या, साथी संग आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी की पॉश कालोनी दुर्गाकुंड के कैवल्यधाम में गर्ल्स हॉस्टल के केयरटेकर विशाल वाल्मीकि (32) की हत्या का रविवार को खुलासा हो गया। पुलिस के अनुसार हॉस्टल में रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार और केयरटेकर को लेकर शक ने वारदात को अंजाम दिला दिया। मुख्य आरोपित सिंधोरा के चिंतामनपुर गांव के विकास कुमार राय ने अपने साथी भई गांव के सिद्धार्थ यादव उर्फ डिंपू के साथ घटना को अंजाम दिया। 

पुलिस के मुताबिक विकास एकतरफा प्रेम में था। युवती की ओर से तवज्जो न दिये जाने का कारण हॉस्टल के केयरटेकर विशाल को मानता था। हॉस्टल में रहने वाली युवती की विशाल से दोस्ती उसे अखर रही थी। 18 नवंबर को हास्टल के सामने ही विकास ने ही विशाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिये दोनों की पहचान हो सकी। भेलूपुर पुलिस ने रामचंद्र शुक्ल चौराहे से दोनों को रविवार दिन में करीब 11 बजे गिरफ्तार किया। विकास और सिद्धार्थ ने घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि विकास करीब चार साल पहले से स्कूल के समय से युवती के संपर्क में था। दोनों के बीच मित्रता थी।


दो साल से युवती लंका क्षेत्र में आकर रहने लगी। इस बीच वह हॉस्टल में आ गई। विकास ने पूछताछ में बताया कि हॉस्टल में आने के बाद उसने विशाल से भी मित्रता कर ली। उससे बातचीत करने लगी थी। इसके बाद उसे तवज्जो नहीं देती थी। जबकि वह उसे बेहद प्रेम करता था। इसके बाद उसने विशाल को रास्ते से हटाने की सोची। उसने अपने दोस्त सिद्धार्थ को लिया। सिद्धार्थ ही बाइक चला रहा था। पीछे बैठे विशाल ने गोली मारी। विकास के पास से 32 बोर का पिस्टल और कारतूस, सिद्धार्थ के पास से 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई सुधीर कुमार त्रिपाठी, क्राइम ब्रांच चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय, दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, रवि कुमार यादव, अजय वर्मा, दीपक कुमार, राहुल यादव, गोविंद प्रसाद व अन्य सिपाही थे।

'