इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल खोलने की मांग कर रही छात्राओं ने फिर शुरू किया धरना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में करीब सात महीने से सभी छात्रावास बन्द है। ऑनलाक ५ में विश्वविद्यालय व अन्य संस्थाओं को खोला जा रहा है। विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि अब विश्वविद्यालय को पूरी तरह से खोला जाए। पठन पाठन भी नियमित रूप से शुरू करें। इसी क्रम में गुरुवार को कुछ छात्राएं कुलपति आवास पर धरना दे रही हैं। उनकी मांग है कि छात्रावास खोला जाए। ऐसा न करने से उनको कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है। इसे लेकर पूर्व में भी आंदोलन हो चुका है। कुछ छात्रों ने भी हॉस्टल में घुसने की कोशिश की थी। इस मसले को लेकर अब फिर आवाज उठाई जा रही है। शाम तक कुलपति ने इस मुद्दे पर त्राओं से किसी तरह की वार्ता नहीं की है।
पहले भी गर्मा चुका है मामला
हॉस्टलों को खोलने की मांग और उसके लिए इस तरह से विरोध प्रदर्शन पहली बार नहीं किया जा रहा है। कुछ समय पहले भी अचानक कुछ छात्राओं ने हॉस्टल खोलने की मांग करते हुए आवाज उठाई थी। उनके समर्थन में छात्र नेता भी कूद पड़े थे। रात तक आंदोलन जारी रहने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला छात्र नेता समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया था। मुकदमा भी लिखा गया था। अब फिर हॉस्टल का मामला गर्माया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अफसर पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं ताकि जरूरत पड़़ते ही एक्शन लिया जा सके। हालांकि अभी कोई भी इस पर कुछ बोल नहींं रहा है।