Ghazipur: हमीद सेतु पर दूसरे दिन भी जाम, रेंगते रहे वाहन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वीर हमीद सेतु पर बुधवार की रात करीब १२ बजे से लेकर गुरुवार की सुबह ११ बजे तक जाम लगा रहा। इस दौरान वाहन रेंगते रहे। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों की चांदी कट रही है। वाहनों के बेतरतीब चलने व ओवटेक के चक्कर में बुधवार की रात करीब १२ बजे जाम लग गया। देखते ही देखते ही सुखदेव चौराहा से लेकर सुहवल तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। रात में ही पुलिसकर्मी पहुंचे और काफी मशक्कत कर एक-एक ट्रकों को छोड़ते गए। करीब नौ घंटे तक इन मार्गों पर वाहन रेंगते रहे। सुबह नौ बजे आवागमन सुचारू से बहाल हो सका।