Ghazipur: सड़क हादसों में तीन की मौत, परिवार में कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वह अपने पति के साथ एक कार्यक्रम में जा रही थी। हादसे में बाइक चालक युवक गंभीररुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कासिमाबाद निवासी सरिता (35) की मौत हो गई, वहीं पति तेजबहादुर के साथ सरिता अपने पति के साथ बाइक से कहीं जा रही थीं, इसी दौरान अनियंत्रित डंपर ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे सरिता बीच सड़क पर गिर गईं, जिससे डंपर कुचलते हुए आगे बढ़ गया। वहीं पति तेजबहादुर पटरी की ओर गिरे, इससे उन्हें मामूली चोट आई। ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल सरिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन स्थित खराब होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
वहीं दूसरा हादसा में कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी रामसखी देवी उम्र 55 वर्ष की सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल से धक्का लगने के कारण मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल चालक को घेर कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा कर आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही कर रही है। मृतका रामसखी के बेटे उमाशंकर राजभर पुत्र स्वर्गीय परमा राजभर ने तहरीर देते हुए बताया कि सायंकाल 4 बजे के उसकी मां अपने खेत से लौट रही थी। गंगौली पोखरे और मंदिर के सामने मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतका के दो लड़की उमाशंकर और कमलेश राजभर हैं जो मजदूरी कर कर जीवन यापन का कार्य करते हैं। वहीं मुहम्मदाबाद क्षेत्र में बाइक के गिरने से युवती की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव निवासी संगीता देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से मुहम्मदाबाद जा रहीं थी। इसी बीच अहिरौली गांव के समीप बाइक अनियत्रित होकर पलट गई। जिससे संगीता देवी गंभीर रुप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए मुहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है।