Today Breaking News

Ghazipur: निजीकरण की समस्त प्रक्रिया की जाए निरस्त- निर्भय नारायण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आज निजीकरण के विरोध व अन्य प्रमुख माँगों हेतु विरोध सभा व प्रदर्शन- सांय 03:00 बजे से सायं 05 बजे तक लालदरवाजा खण्डीय कार्यालय पर किया गया। जिसमें हम लोगो की मुख्य माँग निजीकरण हेतु जारी किए गए इलेक्ट्रीसिटी(अमेंडमेंट) बिल 2020 और स्टैण्डर्ड बिडिंग डॉक्युमेंट के मसौदे को वापस लिया जाए। 

संघर्ष समिति के जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह अपनी मांगों को प्रमुखता से रखते हुवे कहा कि निजीकरण की समस्त प्रक्रिया निरस्त की जाए और ग्रेटर नोएडा का निजीकरण व आगरा का फ्रेन्चाइजी करार रद्द किया जाए एव केरल के केएसईबी लिमिटेड की तरह उप्र में भी सभी ऊर्जा निगमों का एकीकरण कर यूपीएसईबी लिमिटेड का गठन किया जाए। तथा सभी बिजली कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाए। 


वही सह संयोजक शिवम राय व संतोष मौर्य ने बताया कि तेलंगाना की तरह ऊर्जा निगमों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए और नियमित पदों पर नियमित भर्ती की जाए एव सभी संवर्गों की वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाए और पूर्व की भाँति सभी संवर्गों को तीन पदोन्नति पद के समयबद्ध वेतनमान दिए जाएं। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से इंजीनियर आदित्य पांडेय,महेंद्र मिश्रा, आशीष चौहान, मनीष कुमार,शत्रुघ्न यादव,अभिषेक राय, विजय यादव,सत्यनारायण चौरसिया, अविनाश सिंह,रोहित सिंह,तपस कुमार,चित्रसेन प्रसाद,जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह, जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय, जिला मंत्री अरविंद कुशवाहा,अजय विश्वकर्मा,पीताम्बर सिंह,अनुराग सिंह,प्रवीण पांडेय,भानु सिंह,प्रवीण सिंह,जितेंद्र, अरविंद,जेपी कुशवाहा,अरविंद कुमार,सरवन कुमार,धीरेंद्र कुमार,अमित कुमार,राजू, रामेश्वर, सुनील,राधेश्याम, प्रकाश,मीटर रीडर बरुन राय, आज़ाद खान,आशीष विश्वकर्मा, सुनील राय एव गाजीपुर जनपद के समस्त विद्युत अधिकारी, कर्मचारी, संविदा /निविदा, प्राइवेट कर्मचारी, मीटर रीडर व कम्प्यूटर आपरेटर बंधुओं समल्लित रहे।


'