Today Breaking News

Ghazipur: सड़क हादसे में युवक की मौत, कोहराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिधउत के पास बुधवार की रात बाइक व कार की टक्कर में घायल सोनू राजभर (30) की शुक्रवार की सुबह मऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक के पीछे बैठे सोनू के चाचा मूरत राजभर भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सोनू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई श्यामलाल दुबई रहता है। छोटा भाई गुल्लू घर पर रहकर सोनू के साथ खेती का काम करता था। सोनू की शादी चार साल पहले हुई थी। इसके पिता शीवमूरत राजभर की मौत जून के महीने में भूमि विवाद में मारपीट में घायल होने से हो गई थी। सोनू की मौत के बाद पत्नी शीला सहित परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था। सोनू की भाभी सविता देवी ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

'