Today Breaking News

Ghazipur: टूटी पटरी से गुजर गई यशवंतपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन, बड़ा हादसा टला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर दानापुर रेल मंडल के भदौरा-करहिया हाल्ट स्टेशन के बीच बकैनिया गांव के पास टूटी रेल पटरी से धड़धड़ाते हुए यशवंतपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन गुजर गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने की-मैन को पटरी टूटी होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही इंजीनियरिग विभाग की टीम के साथ जिम्मेदार मौके पर पहुंचे और क्लैंप बांध कर एक घंटे में पटरी को दुरुस्त किया गया। हालांकि ट्रेनों का समय नहीं होने के कारण संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

सुबह लगभग नौ बजे बकैनिया गांव के पास किलोमीटर 686/8-10 के बीच डाउन लाइन में एक बड़ा गैप स्थानीय लोगों ने देखा जहां रेल की पटरी टूटी हुई थी। ग्रामीणों ने की-मैन को सूचना दी, लेकिन तब तक 03252 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र डाउन टूटी रेल पटरी से गुजर गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। की-मैन मोहन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। आनन-फानन इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। पीडब्लूआई की टीम मौके पर पहुंच कर टूटी पटरी पर क्लैप बांधकर कासन के सहारे विभिन्न ट्रेनों को आगे की तरफ रवाना किया, तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पीडब्लूआइ इंचार्ज बक्सर विष्णु ने बताया कि रेल पटरी पर गैप हुआ था। जानकारी होने पर रेल लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है।

 
 '