Ghazipur: मतदान के लिए वैकल्पिक पहचान पत्र का कर सकेंगे उपयोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक एवं वाराणसी खंड शिक्षक, निर्वाचन क्षेत्रों के द्वि-वार्षिक निर्वाचन-2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों की पहचान के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं।
आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि मतदान के दिन ऐसे निर्वाचक (मतदाता) जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैनकार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों या विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये अधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मूल रूप में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र मूल रूप में अनिवार्य है।
एमएलसी चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम किया गया स्थापित
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान परिषद के लिए वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वाराणसी खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन से संबंधित किसी भी सूचना के आदान-प्रदान के लिए दूरभाष नंबर 0548-2220211 पर संपर्क किया जा सकता है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त नंबर पर फोन कर जरूरी जानकारी ली जा सकती है।